Post Office Senior Citizen Saving Scheme | Rs. 2,00,000 Profit

Spread the love

Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS): अगर पैसे को लेकर बुढ़ापे में किसी और पर निर्भर न होना पड़े तो कितना अच्छा होगा I इसके लिए बहुत जरूरी है कि अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित जगह निवेश किया जाए I Senior Citizen Saving Scheme नाम से डाक घर यानी Post Office की एक जबरदस्त स्कीम है । इसमें निवेश पर सुरक्षित और गांरटीड रिटर्न मिलता है ।

इस Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) स्कीम की सबसे खास बात यह है कि Central Government के द्वारा चलाई गई एक बेहतरीन स्पॉन्सर्ड स्कीम्स है, जिसमें एक बार जमा पर निवेश करने वालों को जबरदस्त रिटर्न मिलता है, जो बैंक में की गई FD से ज्यादा ही होता है । अपनी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) सेविंग स्कीम में 8.2% की सालाना ब्याज दिया जा रहा है । जो कि हर साल बदलता भी है ।

यह Scheme किसके लिए है

पोस्ट ऑफिस Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) खासतौर से 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के लिए है । साथ ही जिन लोगों ने VRS लिया है उनके लिए भी यह स्कीम है । आजकल आपको इस स्‍कीम पर 8.2%  ब्‍याज मिलेगा । Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) नाम की इस स्कीम में केवल 5 लाख रुपए के जमा पर हर तिमाही केवल ब्याज से आप ₹10,250 रुपए की कमाई कर सकते हैं। 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से ही 2 लाख रुपए तक की कमाई आपको हो जाएगी ।

Post Office Senior Citizen Saving Scheme
Post Office Senior Citizen Saving Scheme

Post Office SCSS Calculation

One Time Invest (एक बार जमा रकम) :  5 लाख रुपए
Time Period (जमा अवधि):  5 साल
Interest (ब्याज दर) : 8.2%
Maturity Amount (मैच्योरिटी अमाउंट): 7,05,000 रुपए
Income from Interest (ब्याज से कमाई): 2,05,000 रुपए
Quarterly Income (तिमाही इनकम): 10,250 रुपए

Post Office Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) के कई फायदे

  1. यह Saving Scheme भारत सरकार द्वारा चलाई गई small saving scheme है. निवेश के लिए इसे विश्‍वसनीय और सुरक्षित विकल्‍पों में से एक माना जाता है.
  2. इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Section) 80C के तहत इसमें निवेशकों हर साल 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट का फायदा मिलता है.
  3. हर साल इस scheme पर 8.2% interest rate मिलता है, जो रिस्क फैक्टर्स के आधार पर अन्य investment option में काफी बेहतर है. 
  4. पोस्ट ऑफिस की इस Senior Citizen Saving Scheme का अकाउंट देश में किसी सेंटर पर ट्रांसफर किया जा सकता है.
  5. स्‍कीम के तहत ब्‍याज का पेमेंट quaterly हर 3 Month में किया जाता है । ब्याज हर साल के अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने के पहले दिन खाते में आ जाता है ।

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS) के लिए अकाउंट कैसे खुलेगा?

किसी भी Post office (डाक घर) या सरकारी/ प्राइवेट बैंक में इसके लिए Account खोलने के लिए एक form भरना होगा । फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व KYC के अन्‍य document की कॉपी फॉर्म के साथ जमा करना होगा । बैंक खाता खोलने का फायदा यह भी है कि deposit पर मिलने वाला ब्याज को डायरेक्ट Bank Account खाते में ही जमा किया जा सकता है । Account Statement पोस्ट या ईमेल के माध्यम से डिपॉजिटर्स को भेजे जाते हैं ।

F&Q Senior Citizen Saving Scheme

What is the SCSS?

The SCSS is a government-backed retirement savings scheme for senior citizens. It offers a guaranteed interest rate of 8.2% per annum and allows investors to withdraw their money after five years.

Who is eligible to open an SCSS account?

To be eligible to open an SCSS account, you must be a resident Indian citizen who is 60 years of age or older. You can also open an account if you are a retired government employee who is 55 years of age or older, or a retired defense employee who is 50 years of age or older.

How much can I invest in the SCSS?

The maximum amount you can invest in the SCSS is ₹30 lakh. You can make a lump-sum investment or make regular deposits.

How is interest calculated and paid in the SCSS?

Interest in the SCSS is calculated and paid quarterly. The interest rate is fixed by the government and is reviewed quarterly.

Can I withdraw money from the SCSS before maturity?

Yes, you can withdraw money from the SCSS before maturity, but you will have to pay a penalty. The penalty is equal to 1% of the amount withdrawn for the first year, 2% for the second year, and 3% for the third year.

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment