Physics Wallah Web Development Course Review 2023 | Best PW Course

Spread the love

हैलो दोस्तों, आज हम Physics Wallah Web Development Course Review करने वाले हैं। इसके बारे में आपको हम पूरी जानकारी देगें। आपको पता होगा कि Physics Wallah ने PW Skill नाम से Web Development Courses लॉन्च किया है। आज की इस पोस्ट Courses के बारे में detail में जाएंगे और उसका review करेगें।

Web Developer क्या है

यदि हम यह बात करे कि Web Developer क्या है तो internet पर Website बनाना, apps बनाना, domian, hosting, data base management आदि का काम Web Development में आता है और जो व्यक्ति इस के related काम करता है उसे Web Developer कहा जाता है।

अगर सरल भाषा में बात करे तो हर कोई Website coding के द्वारा बनाई जाती है । आप किसी भी website पर जाते है वहाँ आपको अलग अलग प्रकार की जानकारी मिलती है। जैस आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह सब काम coding के द्वारा होता है। एक website में coding वाले काम को web Developer तैयार करते हैं।

Also Read This : TOP 10 Govt Merchant Navy Colleges In India | Salary 1 Lakh Per month

Web Developer कैसे बने।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि आज का युग internet का युग है। पूरी दुनिया internet के क्षेत्र में बहुत आगे निकल रहीं है। internet अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। 4G-5G आने के बाद तो internet हर कोई इस्तेमाल करता है। अकेले भारत में ही 50 करोड़ तक internet यूजर होंगे। अब हमें भी कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम सबसे पहले Google पर search करते है और हमें सारी जानकारी internet से मिल जाती है। इसी कारण internet सभी के लिए बहुत बड़ी job opportunity दे रहा है।

आजकल के Students भी internet में आपना कैरियर देख रहे है। अगर आपका internet में interest है आप अपना कैरियर internet की क्षेत्र में बनना चाहते हैं या अपनी खुद की Website बनाना चाहते हैं तो आप Web Developer बन सकते है। Web Developer की salary भी बहुत अच्छी होती है। Web Development का course करने के बाद आप अपनी खुद की Website, Apps, software आदि भी बना सकते हों।

अगर आपको एक अच्छा Web Developer बनना है तो इसके लिए आपको Web Development का course करना होगा। ताकि आप एक अच्छे web Developer बन सके और अपना कैरियर बना सके। Web Development का course उनके लिए भी बहुत जरूरी है जो internet में अपना Career बनना चाहते हैं।

दोस्तों आगे हम आपको बताए गए कि Web Developer बनाने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए, Web Development के Courses के बारे में बताएंगे। Courses कहाँ से कर सकते है, cost कितनी होती है और इसका कितना scope है।

Qualification

दोस्तों वैस तो हर कोई web Developer बन सकता है। इसके लिए किसी भी Qualification की जरूरत नहीं होती है। हर कोई Web Development Courses कर सकता है और अपनी website बना सकता है।

अगर आप एक अच्छा web Developer बनना चाहते हैं तो आपका English language में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। अगर आपकी English language पर अच्छी पकड़ है तो HTML, JAVA, PHP, SQL आदि Language आसानी और जल्दी सीख लेगे।

बहुत सारे coaching institute और colleges में Web Developer का course करवाते है । कालेज में Web Developer का Courses करने के लिए आपको 12th पास होना बहुत जरूरी है।

Web Developer Courses (वेब डेवलपर के कोर्स)

अगर अगर आप डबल डबल पर का कोर्स करते हो तो आपको इसमें उसमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज को सिखाया जाता है अब मैं इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में आपको बताऊंगा

HTML Course

HTML एक programming language है। जिसमें हम coding करते है । coding से website को design किया जाता है कि हमारी website कैसे दिखेगी। website कैसे दिखेगी इसका design language HTML language के द्वारा होता है। अगर आपको web Developer बनना है तो सबसे पहले आपको HTML course करना होगा।

PHP

Web Developer अपने अधिकतर काम PHP language से करते हैं । यह language बहुत ही कठिन लैंग्वेज में से एक मानी जाती है। एक अच्छा Developer बनाने के लिए आपको यह language आनी चाहिए। आजकल वेब डेवलपर को नौकरी देने वाली अधिकतर कंपनियां यह मांग करती है कि आपको php language आनी चाहिए। PHP full form hypertext preprocessor है। PHP language के द्वारा हम अपनी वेबसाइट को security प्रदान करते हैं।

CSS

CSS एक client side scripting language है। CSS language से coding की जाती है। किसी भी website की ज्यादातर coding css language से की जाती है। यह बहुत ही logical language है आपको इस language को सीखने के लिए regular css language की practice करनी होती है। एक अच्छे web developer बनाने के लिए आप css language  का course जरूर करें ।

JAVA

दोस्तों किसी website में जितने भी logical coding होती हैं JAVA script language से की जाती है । इसको आप online course से कर सकते हैं।

इन सारे language को सीखने के बाद आप कुछ महीने तक practice करें और फिर आप खुद की Website को डिजाइन करें और Website develop करें।

Also Read These Posts



Physics Wallah Web Development Course Review

दोस्तों इस पोस्ट में हम Physics Wallah Web Development Courses का रिव्यु करेंगे । PW की Official Site पर जाते ही इसके बारे में स्क्रीन पर सारी डिटेल्स देखने को मिल सकती है। जहां पर एक यूट्यूब वीडियो भी मिलेगी जिसको open करके जान सकते हैं कि इस वीडियो में क्या-क्या है ।

इस वेबसाइट हमें यह भी पता चलता है कि यह कोर्स कौन कौन सी लैंग्वेज में उपलब्ध है। सबसे पहले तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह पूरा कोर्स हिंदी लैंग्वेज में भी उपलब्ध है । जानी की Web Development Courses करवाने वाले सभी हिंदी बोलने वाले होंगे । अगर आपको हिंदी में यह Courses चाहिए था तो यह आपके लिए अच्छा है हो सकता है।

Price

उसके बाद आता है इसकी प्राइस क्या है । यह कोर्स पहले ₹7000 का था। लेकिन अब यह ₹3200 का हो गया है। अब आपको इसमे उसको डिस्काउंट मिल रहा है है । अगर आप किसी दूसरी website पर Web Development Courses के लिए जाते है तो उनकी price काफी अधिक होती है पर यहाँ पर इसकी कीमत सिर्फ ₹3500 रखी गई है । जो बहुत बढ़िया है, अच्छा है ।

यह course 15 जनवरी से start हुआ है । course को complete करने के बाद आपको एक certificate भी मिलेगा। जो बहुत अच्छी चीज है जो आप अपने portfolio के अंदर डाल सकते हो और अपने portfolio को एक अच्छा बना सकते हो ।

आपको इस course में क्या क्या content मिलेगा। तो आपको बता दें की इसमे आपको 160 घंटे की क्लास मिलेगी । वैसे तो Web Development को सीखने के लिए आप इसे 50 से 60 घंटे में सीख सकते हो । यहां पर आपको 160 घंटे तक का क्लास लगेगी । उम्मीद है कि आप इसमें आपको ज्यादा डिटेल में समझाया गया है जो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा । New Beginer के लिए course उम्मीद है कि बहुत बढ़िया रहने वाला है।

Full Stack Web Development Courses Details

Provider Alak Pandey
Official AppPhysics Wallah
PW Skill Website www.pwskills.com
Batch NameSigma Batch
Duration 6-7 Months
Language Hinglish
Fee₹3200 only

Course Features

आपको PW Web Development Courses में निम्नलिखित Features मिलेगे। आप देख सकते है कि मात्र ₹3200 में आपको यह सब features मिलेगे।

  1. Full Stack Web Development Certification
  2. Self-Paced Learning
  3. Course Materials
  4. 20 + hands-on industry real-time projects
  5. 160+ hours classes
  6. Career guidance
  7. 2 Year Dashboard access
  8. Doubt clearing one-to-one
  9. Every week doubt clearing session
  10. Doubt clearing through mail and support
  11. Discord Community
  12. Assignments
  13. Quiz in every module
  14. Live projects with real-time implementation
  15. Resume building
  16. Regular assessment
  17. Interview Preparation
  18. Mock Interviews
  19. 80% Scheduled Classes & 20% Live Classes
  20. PWLabs Access
  21. Experience Portal Access

What you will learn in PW Web Development Courses (आप क्या क्या सीखेंगे )

अब हम आपको बताते हैं कि आपको PW Web Development Courses में क्या क्या सीखने को मिलेगा :-

  1. HTML and Semantics
  2. Starting with CSS
  3. Working Template
  4. Mobile responsive webpages
  5. Grid and Flex-box in CSS
  6. Projects using HTML & CSS
  7. Version Control and Git
  8. Getting Started with JavaScript
  9. Advance JavaScript
  10. Working with DOM
  11. Making Projects using HTML, CSS and JavaScript
  12. Understanding Fundamental of Computer Science
  13. Getting Started with Database
  14. Understanding the Database
  15. Starting with NodeJS and Express
  16. Understanding React and its Fundamentals
  17. Understanding Hooks and Routers
  18. Starting and Completing Full Fledge Projects

Requirements to learn PW Web Development Courses

आपको PW Web Development Courses करने के लिए कुछ requirements की जरूरत होगी जैसे

  • आपके पास एक System होना चाहिए जिसमें minimum i3 processor होना चाहिए या इससे भी बढ़िया processer हो ।
  • आपके system में कम से कम 4 GB of RAM होनी चाहिए।
  • आपके पास एक Working internet connection होना चाहिए।
  • इसके साथ ही सबसे last और सबसे जरूरी आपकी Dedication to learn ।

Conclusion

दोस्तों आपको हमने PW Web Development Courses के बारे में पूरी details में बताया। PW Skill team ₹3200 की कीमत में आपको एक अच्छा Web Developer बनाने का मोका दे रहीं हैं। आप काफ़ी कुछ इससे सीख सकते हैं और अपना कैरियर internet की दुनिया में बना सकते हैं। हमारे अनुसार यह बहुत बढ़िया course है । आप Physics Wallah की Official Website से यह course purchase कर सकते है।

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment