New Year 2024 से फाइनैन्स की दुनिया मे होंगे 5 बड़े बदलाव!

Spread the love


New Year 2024: सबसे पहले नए साल की मुबारक देना चाहेंगे। लेकीन इस मुबारक के साथ साथ आपको कुछ बढ़िया जानकारी भी देना चाहते हैं। आपको बता दें कि साल के पहले दिन से कुछ Finance जगत में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

New Year 2024


इन सभी बदलावों का असर New Year से आपकी लाइफ पर होने वाला है। और इसलिए आप सब को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो आओ जानते है क्या है बदलाव जिसे आपको जरूरी जानना चाहिए।

New Year 2024 से फाइनैन्स की दुनिया मे होंगे 5 बड़े बदलाव!

S.NoChangesChanges In Details
1 New UPI ID Ruleसबसे पहला Rule यह लागू होता है कि PhonePe, Gpay जैसे पेमेंट Apps पर आज से जो UPI IDs एक साल से ज्यादा टाइम के लिए बंद है उन्हे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि The National Payments Corporation of India (NPCI) ने 7 नवंबर 2023 के circular मे सारे बड़े बैंक और पेमेंट Apps को 31 दिसम्बर 2023 से यह नया नियम लागू करने के लिए कहा था।
2Bank Locker Agreementआप लोगों के लिए दूसरा जो Rule change होने वाला है वो है Bank Locker Agreement में बदलाव आपको बता दें कि Reserve Bank of India (RBI) के नए रूल के अनुसार अगर आप अपने बैंक मे locker की सुविधा इस्तमाल करते है तो आपको 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए अग्रीमेंट पर साइन करनी होगी। अगर अपने Locker का रेंट नहीं बरते है तो आपको Locker इस्तमाल करने नहीं दिया जाएगा।
3ITR Filing Deadlineअगर आप भी टैक्स भरते है तो आप जानते होंगे कि 2022 – 23 साल के Income टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी । आपको बता दे कि पहले ITR भरने में अगर कोई late हो जाता था तो उसे 5000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता था। 2024 से इन्कम टॅक्स ऐक्ट के सेक्शन 234F के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ITR भरने मे लेट करता है तो उसे ₹5,000 की पेनल्टी भरनी होगी। लेकीन जिनकी इन्कम ₹5 lakh से नीचे है उन्हे पेनल्टी ₹1,000 है।
4No paper-based KYC for SIM cards
आपको बता दें कि जनवरी 2024 से अब आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए अब कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।
Department of Telecommunications (DoT) के नोटिफ़िकेशन के अनुसार अब 1 जनवरी 2024 से paper-based know-your-customer (KYC) को बंद किया जाएगा।
5Vehicle Price Increaseअगर आप 2024 मे नई गाड़ी लेने की सोच रहे है तो तयार रहिए क्योंकि गाड़ियों की किंमते जल्दी ही बड़ने वाली है। आपको बता दें कि भारत की बडी बडी ऑटो मेकर कंपनीया जैसे की मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा और ऑडी इंडिया ने Annouce किया है की जनवरी 2024 से गाड़ियों की किंमते बढ़ाने वाले है।


New UPI ID Rule


सबसे पहला Rule यह लागू होता है कि PhonePe, Gpay जैसे पेमेंट Apps पर आज से जो UPI IDs एक साल से ज्यादा टाइम के लिए बंद है उन्हे हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि The National Payments Corporation of India (NPCI) ने 7 नवंबर 2023 के circular मे सारे बड़े बैंक और पेमेंट Apps को 31 दिसम्बर 2023 से यह नया नियम लागू करने के लिए कहा था।

Bank Locker Agreement

आप लोगों के लिए दूसरा जो Rule change होने वाला है वो है Bank Locker Agreement में बदलाव आपको बता दें कि Reserve Bank of India (RBI) के नए रूल के अनुसार अगर आप अपने बैंक मे locker की सुविधा इस्तमाल करते है तो आपको 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए अग्रीमेंट पर साइन करनी होगी। अगर अपने Locker का रेंट नहीं बरते है तो आपको Locker इस्तमाल करने नहीं दिया जाएगा।

ITR Filing Deadline

अगर आप भी टैक्स भरते है तो आप जानते होंगे कि 2022 – 23 साल के Income टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी । आपको बता दे कि पहले ITR भरने में अगर कोई late हो जाता था तो उसे 5000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता था। 2024 से इन्कम टॅक्स ऐक्ट के सेक्शन 234F के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ITR भरने मे लेट करता है तो उसे ₹5,000 की पेनल्टी भरनी होगी। लेकीन जिनकी इन्कम ₹5 lakh से नीचे है उन्हे पेनल्टी ₹1,000 है।

No paper-based KYC for SIM cards


आपको बता दें कि जनवरी 2024 से अब आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए अब कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।
Department of Telecommunications (DoT) के नोटिफ़िकेशन के अनुसार अब 1 जनवरी 2024 से paper-based know-your-customer (KYC) को बंद किया जाएगा।

Vehicle Price Increase

अगर आप 2024 मे नई गाड़ी लेने की सोच रहे है तो तयार रहिए क्योंकि गाड़ियों की किंमते जल्दी ही बड़ने वाली है। आपको बता दें कि भारत की बडी बडी ऑटो मेकर कंपनीया जैसे की मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा और ऑडी इंडिया ने Annouce किया है की जनवरी 2024 से गाड़ियों की किंमते बढ़ाने वाले है।

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment