Ayodhya Ram Mandir: जानें 15 से 22 January तक प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल

Spread the love

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लाला विराजित होने जा रहे हैं। यह दिन हिंदू धर्म को मानने वालों और रामलाला को चाहने बालों के लिए बहुत ख़ुशी का दिन है।

Ayodhya Ram Mandir

हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे । श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरे ज़ोर शोर से चल रहीं है और अब अंतिम दौर में है । हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी ।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है । इसके लिए कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू होंगे। 15 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या के राम मंदिर कई अनुष्ठान होंगे ।

चलिए जानें Ayodhya Ram Mandir के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल, प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त और इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां:

राम मंदिर में 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक रामलाला की मूर्ति की स्थापना, झांकियां, प्राण प्रतिष्ठा, पूजन, यज्ञ, हवन आदि के कार्यक्रम चलेंगे। इसका पूरा शेड्यूल तारीख़ के साथ नीचे विस्तार से बताया गया है।

S.No DateFunctions
115 जनवरी 2024इस दिन मकर संक्रांति पर खरमास खत्म हो रहे हैं । इस शुभ दिन को रामलला यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा
216 जनवरी 2024इस दिन यानी मंगलवार से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा ।
317 जनवरी 2024इस दिन यानी बुधवार से रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा । इसकी झाँकी निकाली जाएगी।
418 जनवरी 2024गुरुवार के दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी । इस दिन मंडप प्रवेश पूजन के साथ साथ वास्तु पूजन, वरुण पूजन, विघ्नहर्ता भगवान गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा ।
519 जनवरी 2024इस दिन शुक्रवार को श्री राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी । इसके साथ खास विधि के द्वारा अग्नि का प्रज्वलन होगा । 
620 जनवरी 2024शनिवार के दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश के जल से पवित्र किया जाएगा । यह जल को भारत की अलग-अलग नदियों से इकट्ठा किया गया हैं । इस दिन वास्तु शांति अनुष्ठान होगा ।
721 जनवरी 2024शनिवार के दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश के जल से पवित्र किया जाएगा । यह जल को भारत की अलग-अलग नदियों से इकट्ठा किया गया हैं । इस दिन वास्तु शांति अनुष्ठान होगा ।
822 जनवरी 2024इस सोमवार के शुभ दिन राम लाला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा होनी है । इस दिन मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की महापूजा होगी ।

15 जनवरी 2024 – इस दिन मकर संक्रांति पर खरमास खत्म हो रहे हैं । इस शुभ दिन को रामलला यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा ।

16 जनवरी 2024 – इस दिन यानी मंगलवार से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा ।

17 जनवरी 2024 – इस दिन यानी बुधवार से रामलला की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा । इसकी झाँकी निकाली जाएगी।

18 जनवरी 2024 – गुरुवार के दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी । इस दिन मंडप प्रवेश पूजन के साथ साथ वास्तु पूजन, वरुण पूजन, विघ्नहर्ता भगवान गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा ।

19 जनवरी 2024 – इस दिन शुक्रवार को श्री राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी । इसके साथ खास विधि के द्वारा अग्नि का प्रज्वलन होगा । 

20 जनवरी 2024 – शनिवार के दिन राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश के जल से पवित्र किया जाएगा । यह जल को भारत की अलग-अलग नदियों से इकट्ठा किया गया हैं । इस दिन वास्तु शांति अनुष्ठान होगा ।

21 जनवरी 2024 – इस दिन रविवार को यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच श्री राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा ।

22 जनवरी 2024 – इस सोमवार के शुभ दिन राम लाला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा होनी है । इस दिन मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की महापूजा होगी ।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha 2024 Muhurat)

अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच शताब्दियों का इंतजार खत्म होने वाला है । हर कोई इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार भी कर रहा है।
राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से  12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा । प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त रहेगा ।

निष्कर्ष : अयोध्या में श्री राम मंदिर का सपना हर एक हिन्दू का सपना था। बहुत लंबे इंतजार के बाद यह सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा हैं। अब से हर कोई 22 जनवरी के बाद राम लाला के दर्शन के लिए अयोध्या या सकता है। आपको हमारी यह पोस्ट कैसे लगी कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये।

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment