CBSE Class 10 Science Sample Paper 2022-23 | Best And Newly Released (Updated)

Spread the love

CBSE Class 10 Science Sample Paper 2022-23 को The Central Board of Secondary Education ने released कर दिया है। इन sample papers को marking Scheme और answer key के साथ released किया गया है।

CBSE Class 10 Sample Paper

CBSE ने यह Sample papers को students की मदद के लिए released किया है। Students इन्हीं sample papers की मदद से exam की तैयारी कर सकते है और exam में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read These

CBSE Class 10 Science Sample Paper with Answer key

Sample Papers की बात करे तो CBSE द्वारा रिलीज किए गए sample papers students को यह समझने में मदद करने है कि exams में paper कैसा आएगा। Questions किस level के आयेगे कितने मुश्किल आयेगे। इसलिए बोर्ड ने answer key भी साथ में दी है। Sample Papers से students को प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी और अच्छे से Exam की तैयारी कर सकते हैं।

Students को sample papers से revision करने से अपनी तैयारी के बारे में पता चलता है। कौन कौन से टॉपिक में कमज़ोरी है तैयारी करना बाक़ी है इसका पता चलता है।

इसलिए हम आपके लिए CBSE Class 10 Science Sample Paper की pdfs solutions के साथ दे रहे हैं। एक बार download करने के बाद आप इसका Print भी कर सकते है या offline भी इसका उपयोग सकते हैं। नीचे दिए गए Link से आप PDF download कर सकते है।

ऊपर दिए गए Link से Pdfs download करने के बाद students अपने exams की तैयारी अच्छे तरीके से कर सके गए और exams में अच्छे अंक प्राप्त कर सके गए। यह Sample papers स्टूडेंट्स का confidence level भी बूस्ट करने में मददगार करेगे।

Also get Best handwritten Notes From Our Website Ndjtuition

General Introduction for CBSE Class 10 Science Sample Paper

  • Question Paper को 5 Section में बांटा गया है।
  • 5 Section में आपको 39 Questions मिलेगे।
  • सारे के सारे Questions करना जरूरी है। हालांकि आपको इनमे internal छूट मिलेगी।
  • Section A में 20 Objectives questions दिए जाएंगे और हर Question 1 अंक का होगा।
  • Section B में 6 Very Short Answers Type Question मिलेगे

Also Read These Posts



Advantages of CBSE Class 10 Science Sample Paper

जब Students अपने exam की तैयारी करते है तो sample papers से Students को यह पता चलता है कि उसकी exams के लिए कितनी तैयारी है।

Exams में अलग अलग level के questions आते है। कुछ आसान भी होते हैं और कुछ का level मुशिकल भी होता हैं। उसके बारे में भी आपको पता चलेगा।

Sample papers solve करने से students का confidence Levels भी बढ़ता है।

Exams की तैयारी के दौरान sample papers से revision अच्छे से होती है। कितनी तैयारी हुई है और इसके साथ कितनी तैयारी बाकी है इसका भी पता चलता है। अपने weak points का भी पता चलता है।

Sample papers से students की स्पीड और accuracy भी बढ़ती है। इसलिए students की ज्यादा से ज्यादा Sample papers solve करने चाहिए।

Some Important Tips for Solving Sample Papers

Students को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जब आप किसी पिछले या जारी किए गए परीक्षा के Sample Papers का उत्तर देते हैं, तो उसे परीक्षा के माहौल में उतर देने का प्रयास करें। उदाहरण के तौर पर आप एक घड़ी और समय निर्धारित करें ताकि आप निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी Questions को solve कर सकें , उनका उतर दे सके।

Students यह कोशिश करें कि Sample Questions papers का उत्तर देते समय Answers check न करें। पहले प्रत्येक प्रश्न का प्रयास करें। जब आपने स्वयं परीक्षा पूरी कर ली है, तो उसके बाद में उत्तर देखें।

हर समय, आपको Questions से संबंधित अंक देखने होते हैं। कोशिश करें कि छोटे प्रश्नों पर अधिक समय न लगाएं। इससे आपका समय ज्यादा लगेगा और आपसे दूसरे Questions छूट भी सकते है। कुछ मामलों में छात्र ऐसा करने से चूक गए और परीक्षा में ऐसा पूरी तरह से नहीं कर पाए। बाद में, लिखित उत्तरों पर एक नज़र डालें और स्वयं जाँच करें।

अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को ट्रैक करें।

CBSE के Sample Papers आपको कौनसी format में मिलेगे ?

आपको CBSE के Sample Papers Pdfs की form में download करने को मिलेगे।

CBSE sample papers कहाँ से download करें ?

आप हमारी website से class 10th Science के Sample Papers डाउनलोड कर सकते है।

क्या CBSE sample papers को solve करना जरूरी है?

हाँ CBSE Sample को solve करना जरूरी है। इससे students को अपनी तैयारी के बारे में पता चलता है। Sample papers solve करने से Exam के लिए अच्छी तैयारी भी हो जाती है।

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment