Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024 Apply Online, Check Eligibility, Benefits

Spread the love

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024: देश की केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार लगभग हर वर्ग के लिए कई तरह की योजना चल रही है । इस योजना के जरिए आर्थिक लाभ के अलावा की अन्य तरह से भी मदद सरकार के द्वारा की जाती है । ठीक इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनने के लिए उनके लिए भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) चलाई जा रही है । इसमें गर्भवती महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक मदद की जा रही है । इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेगा ।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana

यह खबर सभी गर्भवती महिलाओं व बहनों के लिए एक खुशखबरी है । यह राशि गर्भवती होने से पहले और बाद के उपचार के लिए मिलेंगे । गर्भवती महिलाओं को मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं । इस योजना के तहत प्रशिक्षण सुविधा भी प्रदान की जाती हैं । अगर आप अपने आप को इस योजना के पात्र (eligible) मानते हैं तो हमारे इस पोस्ट को विस्तारपूर्वक पड़े । हम इस लेख में इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे जिससे आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सकें ।

आपको बता दें कि, इस Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) के तहत आप सभी  गर्भवती माताओं व बहनो को अलग – अलग किस्तो की मदद से कुल ₹ 6,000 रुपयो की आर्थिक सहायता + नि – शु्ल्क दवायें + गर्भावस्था से पूर्व व पश्चात चिकित्सा जांच  आदि की सुविधा  प्रदान की जायेगी ।

जाने क्या है योजना और ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया – Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024?

आप सभी  गर्भवती महिलाओं व माताओं  का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि,  केंद्र सरकार  द्धारा आपके स्वास्थ्य के साथ ही साथ आपके बच्चे के स्वास्थ्य हेतु  अलग – अलग किस्तो  की मदद से  कुल  ₹ 6,000 रुपयो  की  आर्थिक सहायता  दी जा रही है औऱ इसीलिए हम, आपको इस पोस्ट मे विस्तार से Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) 2024  के बारे मे बतायेगे ।

आपको बता दें कि, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2023  के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए  आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम  की मदद से  आवेदन अर्थात् Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना) registration  करना होगा । जिसकी पूरी जानकारी आपको Step by Step आपको इस पोस्ट में प्रदान करेंगे ।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Benefits – लाभ व फायदें क्या है?

आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निम्नलिखित लाभ मिलने । Apply करने से पहले इसके बारे में जरूर पढ़े।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024  का लाभ देश के सभी  गर्भवती माताओं व बहनो को प्रदान किया जायेगा ।

इस लाभकारी और कल्याणकारी Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana ( PMMVT ) के तहत आप सभी  गर्भवती माताओं व बहनो को  अलग – अलग किस्तो की मदद से कुल 6,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ।

इस योजना के अन्तर्गत आपको अस्पताल (Hospital) मे भर्ती होने से लेकर प्रसवप्रसव के बाद तक दवाओंजांच  की  सुविधा  नि – शुल्क  प्रदान की जायेगी ।

आपके स्वास्थ्य का पूरा – पूरा ख्याल रखा जायेगा औऱ साथ ही साथ आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी लाभों व विशेषताओं (Benefits)की प्राप्ति आपको इस योजना के तहत होगी ताकि आपका व अपने बच्चो का स्वास्थ्य विकास हो सकें।

Required Documents For Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana ( pmvvy )?

इस योजना में आवेदन करने हेतु आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

गर्भवती महिला / माता /  बहन का  आधार कार्ड (Aadhar Card),

गर्भवती महिला / माता/  बहन के पति (Husband) का आधार कार्ड,

मूल निवास प्रमाण पत्र (Resident Certificate),

आय प्रमाण पत्र (income certificate),

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate),

गर्भावस्था धारण करने का प्रमाण पत्र,

पैन कार्ड (PAN Card),

गर्भवती महिला का बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook),

चालू मोबाइल नबंर (Mobile Number) और

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) आदि।

अन्त, ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो (डाक्यूमेंट्स) की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन कर सकते है ।

How To Apply Offline pradhan mantri matritva vandana yojana ( pmvvy )?

इस योजना के तहत ऑफलाइन (Offline) आवेदन करने हेतु आपको कुछ स्टेप्स (Steps) को फॉलो करना होगा जो कि निम्नलिखित दिए गए है –

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) मे ऑफलाइन (Offline) आवेदन (apply) करने के लिेए सबसे पहले  आप सभी गर्भवती माताओं व बहनो  को इसके अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र (Anganbadi Center) मे जाना होगा होगा,

यहां पर  आने के बाद आपको Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024 form की pdf  प्राप्त करना होगा,

अब आपको इस  Application Form PDF को  ध्यानपूर्वक भरना  होगा,

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों (documents) की फोटोकॉपी को उसके साथ अटैच  करना होगा औऱ

अन्त मे, आपको सभी दस्तावेजो (documents) सहित आवेदन फॉर्म (Application Form) को जमा करना होगा और इसकी रसीद (Receipt) प्राप्त कर लेनी होगी ।

Application Process of Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024 Online Apply?

योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने के लिए आपको  कुछ स्टेप्स (Steps)  को फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से है –

Step 1 – New Registration On Portal

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024  मे ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट Official Website के होम – पेज पर आना होगा –

क्लिक (Click) करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा –

Homepage (होम – पेज) पर आने के बाद आपको  Citizen Login  का विकल्प (Option) मिलेगा जिस पर आपको क्लिक (Click) करना होगा,

अब यहां पर आपको  अपना  मोबाइल नंबर (Mobile Number) को दर्ज करना होगा और ओ.टी.पी सत्यापन (OTP Fill) करना होगा और

अन्त मे, आपको  सबमिट (Submit) के विकल्प (Option) पर क्लिक (Click) करना होगा जिसके बाद आपको इसका लॉगिन आई.डी व पासवर्ड (Login ID and Password) प्राप्त होगा  जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

Step 2 – Login & Apply Online In Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024

सफलतापूर्वक पोर्टल (Portal) मे लॉगिन (login) करने के बाद आपको  Data Entry का टैब मिलेगा जिस पर आपको क्लिक (Click) करना होगा,

क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ नये विकल्प  खुलेगे जिसमे से आपको  Beneficiary Registration  के ऑप्शन पर  आपको क्लिक (Click) करना होगा,

क्लिक (Click) करने के बाद आपके सामने  New Beneficiary Registration Form  खुल जायेगा –

अब आपको इस  Beneficiary Registration Cum Application Form  को भरना होगा,

मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो (Documents) को  स्कैन (Scan) करके अपलोड  करना होगा,

दस्तावेजो (Documents) को स्कैन करके अपलोड करने के बाद आपको बैेंक खाता जानकारी (Bank Account Information) को दर्ज करना होगा औऱ

अन्त मे, आपको Submit  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिलेगी जिसका  प्रिंट – आउट व सभी मांगे जाने वाले  दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित दस्तावेजो को अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करवाना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी  गर्भवती मातायें  इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

इस  महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को समर्पित लेख मे हमने आप सभी गर्भवती माताओं व बहनो  के बेहतर स्वास्थ्य व स्वस्थ गर्भधारण  के लिए हमने आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से आपको Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024 online apply  के बारे में भी बताया ताकि  आप इस योजना मे आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
अन्त, इस प्रकार हमें उम्मीद है कि, आप सभी  गर्भवती माताओं व बहनो  को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।

Tags:

How to get 6000 rupees for pregnant ladies?
What is the Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana scheme?
What is Mission Matritva Vandana Yojana?
What is 6000 benefits for pregnant ladies?
pradhan mantri matru vandana yojana
pmmvy beneficiary list
ayushman bharat yojana
pradhan mantri matru vandana yojana online registration
pradhan mantri matru vandana yojana registration
janani suraksha yojana
sukanya samriddhi yojana
pradhan mantri matritva vandana yojana form
pradhan mantri ujjwala yojana
pmmvy-nic-in login

Author

  • Maneesh

    राम-राम सभी को मेरा नाम Maneesh Sharma हैं, मैं J&K का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ Ndjtuition पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

Leave a Comment